रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इन कदमों का नतीजा अब दिखने भी लगा है। भारत के रक्षा उघोग को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा मंत्रालय ने देशी कंपनियों से 64 फीसदी खरीद का लक्ष्य तय किया था। मंत्रालय ने इस लक्ष्य को न सिर्फ पूरा किया है बल्कि उससे ज्यादा खरीद की है। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इसे बढ़ावा देने के लिए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।
Categories: POINT IAS